जन्मदिवस पर शशांक सागर जी महामुनिराज का आशीर्वाद लेने पहुँचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां
मरूधर आईना
चाकसू :- भाजपा के डॉ. सतीश पूनियां( प्रदेशाध्यक्ष ) भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान ने अपना जन्मदिन दुर्गापुरा स्तिथ चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मन्दिर दुर्गापुरा में मनाया। सायंकाल सतीश पूनियां 6 बजे दुर्गापुरा जैन मन्दिर में पधारकर मूलनायक भगवान चन्द्रप्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद में मन्दिर में विराजमान पुज्य आचार्य भगवन 108 श्री शशांकसागर महामुनिराज ससंघ के मंगलमय सानिध्य में चरण वन्दनं करते हुए नमन किया। पुज्य आचार्य ने सतीश पूनियां को विजयी भव का मंगलमय आशीर्वाद प्रदान करते हुए अपने प्रवचन के माध्यम से कहा कि धर्म कार्य पर चलते हुए राजनीति में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर नाम रौशन करे। सकल दिगम्बर जैन समाज दुर्गापुरा द्वारा आयोजित भव्य आयोजन में अनेको गणमान्य महानुभाओं ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाकर प्रदेशाध्यक्ष को जन्मदिन की मंगल शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी। कार्यक्रम में बीजेपी के संघठन महामंत्री चंद्रशेखर,अजमेर से पधारे उप महापौर नीरज जैन, एवं अनेको संघठन के पदाधिकारी,समाज बंधुओ सहभागिता प्रदान कर जन्मदिन को यादगार बना दिया।
समाजसेवी परम मुनिभक्त मनोज सौगानी पहाड़ी वालो ने बताया कि आयोजन में ट्रस्ट कमेठी द्वारा पूनियां का एवं पधारे अतिथियों का साफा व माला पहनाकर, सम्मान किया। पुज्य गुरुदेव ने पूनियां एवं अतिथियों के तिलक लगा कर विजयी श्री का मंगलमय आशीर्वाद प्रदान कर धर्मसभा को समापन किया।
Tags
chaksu