रोड़ला में मुख्य सड़क मार्ग पर पानी की लाइन लिंकेज बनी समस्या
वाहन चालकों को हो रही परेशानी, हादसे का अंदेशा
निकटवर्ती रोड़ला ग्राम के मुख्य सड़क मार्ग रोडला से फालना की ओर जाने वाली सड़क मार्ग पर इन दिनों पानी के पाइप लाइन लिंकेज होने से मुख्य सड़क पर जमा पानी से वाहनचालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़क मार्ग पर पानी की लाइन लिंकेज होने से हरदम सड़क मार्ग पर पानी जमा होने से किचड़ की स्थिति बनी रहती है। वहीं रास्ते से पैदल व दुपहिया वाहन चालक को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी के जमा होने से वाहन व दुपहिया वाहन चालकों को हमेशा हादसे का अंदेशा बना रहता है। वहीं मुख्य सड़क मार्ग पर हमेशा पानी जमा रहता है। लाइन लीकेज की वजह से कई दुपहिया वाहन चालक फिसलते भी है। इस प्रकार के हादसों का डर सदा राहगीरों को भी रहता है।
पूर्व में ऐसी ही समस्या रोड़ला के मुख्य मार्ग पर रहीं हैं
गत वर्ष भी रोड़ला से सांडेराव जाने वाले मुख्य पर लाइन लीकेज हुई थी। जिसके कारण दलदल की स्थिति बनी थी और वहां पर गत साल एक सवारी गाड़ी पहियों तक जमीन में धंस गई थी। स्थानीय लोगों को फिर से कई वारदात घटित न हो, इसका सदा भय रहता है।
Tags
rodla