विहिप मातृशक्ति दुर्गावाहिनी का शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जिला मीडिया प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि शस्त्र पूजन कार्यक्रम इंद्रा कॉलोनी स्थित हंस वाहिनी विधालय मे सम्पन्न हुआ है कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रांत उपाध्यक्ष सुमन पुरोहित रहे बहनों को सम्बोधित करते हुए बताया की नारी अबला नही सबला है और भारत वर्ष में संगठन का कार्य विस्तार हो।
प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी ने सम्बोधित करते हुए बताया कि एक माँ ही पहली शिक्षिका है पनाधाय के जीजा बाई के विषय पर भी विचार व्यक्त किये। व दुर्गावाहिनी की बहनों के द्वारा शौर्य प्रशिक्षण भी किया गया व कार्यकम के अंत मे अम्बे माता की आरती की गयी। इस मौके पर विभाग सयोजिका प्रकाश कवर, विभाग सह सयोजिका कुसुम थवानी, विभाग सयोजिका चिंटू सामरिया,सुमन कवर,रुकमा बाई,अरुणा, रेखा, मंजू, हेमलता, पायल, माधवी, राजकंवर, पिंटू कवर, सीमा सहित दुर्गवाहिनी व मातृशक्ति की बहने मौजूद रहे ।
Tags
news