जोधपुर में आयोजित भागवत कथा के दौरान महामण्डलेश्वर ने कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व चुरु जिला कोषाध्यक्ष को 'गोरक्षक' की उपाधि देकर किया सम्मान


जोधपुर में आयोजित भागवत कथा के दौरान महामण्डलेश्वर ने कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व चुरु जिला कोषाध्यक्ष को 'गोरक्षक' की उपाधि देकर किया सम्मान

गौ सैनिकों को गोरक्षार्थ सराहनीय कार्य करने पर दी जाती है 'गोरक्षक' की उपाधि

मरुधर आईना / जोधपुर 

जोधपुर. विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय जोधपुर में  कथा वाचिका देवी ममता 'देवीजी' के मुखारविन्द से हो रही 7 दिवसीय विशाल भागवत कथा के दौरान  कामधेनु सेना के संस्थापक महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिपेन्द्रसिंह राठौड़ एवं चुरू जिला कोषाध्यक्ष दलीपसिंह राठौड़ के सराहनीय गोेसेवार्थ व गोरक्षार्थ कार्य को देखते हुए ''गौरक्षक' की उपाधि देकर सम्मानित किया।  गत 5 अक्टूबर को पंजाब से गोतस्करों द्वारा गोवंश को भरकर नागौर के रास्ते से होते हुए वध के लिए ले जाया जा रहा था। जिसकी सूचना संगठन के चुरु जिला कोषाध्यक्ष ने राष्ट्रीय कार्यालय को दी। सूचना मिलते ही कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिपेन्द्रसिंह राठौड़ अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी टीम के साथ ट्रक का पीछा कर ट्रक में भरे 13 गोवंश की जान बचाई थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से अपनी टीम के साथ मिलकर स्वस्थ गोवंश को नजदीकी गौशाला में भिजवाया व बीमार अस्वस्थ गोवंश को विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय नागौर में भिजवाया था, इसके साथ ही गोतस्करों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग कर गोवंश को न्याय दिलाने जैसा गोहितार्थ पुण्यार्थ कार्य किया था। 
संगठन द्वारा देश में भर प्रतिदिन सड़कों पर दुर्घटनाग्रस्त निराश्रित गोवंश को स्थानीय गौशालाओं में भिजवाने, गोचर भुमि को अतिक्रम मुक्त करवाने जैसे गोरक्षार्थ, गो सेवार्थ कार्य, हिन्दूत्व, राष्ट्रहित, धार्मिक व जनहित कार्य किये जाते हैं।
और नया पुराने