टूंटोली से पहाडियां चामुंडा माता के तृतीय पदयात्रा रवाना
मरूधर आईना
चाकसू उपखंड क्षेत्र में ग्राम टूंटोली के चामुंडा माता मंदिर से सरपंच राधामोहन शर्मा के नेतृत्व में तृतीय पदयात्रा को रवाना किया गया। राधामोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की टूंटोली चामुंडा माता मंदिर में पंडितों द्वारा ध्वज की विधीवत पूजा अर्चना करने के बाद माता रानी के जयकारों के साथ समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में पदयात्रा को रवाना किया गया।यात्रीगण डीजे की धून पर नाचते गाते हुए पहाडियां वाली चामुंडा माता के लिए सुबह लगभग 8:15 बजे रवाना होकर शाम को ध्वज फहराने के बाद प्रसादी ग्रहण किया।
Tags
chaksu