*विष्णु टाक बने शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन के जयपुर जिले के ब्रांड अम्बेसेडर*
मरूधर आईना/बम्बोर
जयपुर - जयपुर की शान, चार वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक, रनिंग की दुनिया के बेताज बादशाह जयपुर रनर विष्णु टाक को शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन का जयपुर जिले से ब्रांड अम्बेसेडर नियुक्त किया है,10 अक्टूबर को विष्णु टाक के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे बिरला ऑडिटोरियम मे विष्णु टाक को शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर रिंकू सिंह गुर्जर ने स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर ये घोषणा की, शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन की फाउंडर अंबालिका शास्त्री ने बताया की विष्णु टाक समाजसेवा के साथ साथ रनिंग और बिज़नेस के क्षेत्र मे समय समय पर अपना मत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे है और उनकी इन्ही उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें ब्रांड अम्बेसेडर के रूप मे नियुक्त किया है, शास्त्री ने टाक के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है विष्णु टाक
बात जब रनिंग की आती है तो सबसे ऊपर नाम आता है 48 वर्षीय विष्णु टाक का, जिन्होंने अपनी रनिंग की दम पर पिछले 2 साल मे 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किये है, साथ ही विष्णु टाक ने जयपुर रनर और अल्ट्रा रनर का ख़िताब अपने नाम किया हुआ है। विष्णु टाक ने 5 वर्ष पहले रनिंग करना शुरू किया और कुछ ही समय मे रनिंग के क्षेत्र मिल्खा सिंह कहलाने लगे, विष्णु टाक ने पिछले 5 वर्षो मे करीब एक हज़ार से ऊपर फुल और हाफ मैराथन पुरे किये वो रोज़ करीब पचीस किलोमीटर की दौड़ करते है, विष्णु टाक का नाम इंडिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, ब्रावो बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे शामिल हो चूका है तथा गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए विष्णु टाक नाम भी प्रस्तुत किया गया है। विष्णु टाक के ये रिकॉर्ड 365 दिन मे 215 हाफ मेराथन पूरी करने पर मिले है। इन्होने नेशनल रन के साथ साथ करीब 100 से ऊपर इंटरनेशनल मेराथन मे भी पार्ट लिया हुआ है, इसके साथ ही टाक कई संस्थानो के ब्रांड अम्बेसेडर भी है और साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र मे भी वो समय समय पर अपना योगदान देते है।
शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन के पुरे परिवार ने टाक को शुभकामनायें दी
Tags
Jaipur