मुसालिया गांव के नगरिया ने की गुजरात के मुख्यमंत्री पटेल से की मुलाकात
प्रजापति समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष नगरिया के गो सेवा के कार्यो को मुख्यमंत्री पटेल ने सरहाया
राजस्थान की संस्क्रति के बारे दी जानकारी,प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर नगरिया को मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के मुसालिया गांव के निवासी व प्रजापत समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश नगरिया पुत्र भंवरलाल नगरिया ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी । इस मौके पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष कानसिंह भाटी ने नगरिया के द्वारा राजस्थान व गुजरात मे किये गए गो दान व विभिन्न मंदिरों में सहयोग के बारे में जानकारी दी ।गुजरात के मुख्यमंत्री पटेल ने नगरिया को प्रजापत समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने की बधाई देते हुए अपनी ओर से भी सम्मान किया व मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि वर्तमान समय मे गो सेवा के रूप में ऐसे भामाशाह आगे आ रहे है उन्होंने कहा कि नगरिया जैसे भामाशाओ को निश्चित रूप से आगे आकर देश सेवा व धर्म की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए,सीएम पटेल ने कहा की राजस्थान की संक्रति बहुत ही बेहतरीन है व गुजरात से अच्छे सम्बन्ध है । इस मौके पर प्रजापति समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश नगरिया व करणी सेना के जिलाध्यक्ष कानसिंह भाटी ने मुख्यमंत्री को राजस्थानी साफा पहनाकर व श्री यादे माता की प्रतिमा भेंट कर बधाई दी । इस मौके पर कल्याणसिंह राठौड़,तेजसिंह राठौड़,विपिन भाई पटेल,रमण भाई सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
मुख्यमंत्री के सरल स्वभाव के कायल हुए नगरिया:-गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से मुलाकात के बाद उनके सरल स्वभाव को देख प्रजापति समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष नगरिया कायल हो गए । नगरिया ने कहा कि पटेल मुख्यमंत्री होने के बावजूद बहुत ही सरल स्वभाव के है व आम व्यक्ति को इनके द्वारा मान सम्मान दिया जाता है उन्होंने कहा कि गुजरात के बेहतर विकास व यहाँ की संस्क्रति को आगे बढाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा बेहतरीन प्रयास किये जा रहे है । नगरिया ने मीडिया से बात करते हुए गुजरात के सीएम पटेल की जमकर सरहाना भी की ।
मुख्यमंत्री ने भाटी के कार्यो की भी की सरहाना:-यहाँ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने करणी सेना के पाली जिलाध्यक्ष कानसिंह भाटी द्वारा किये जा रहे कार्यो की भी सरहाना की उन्होंने कहा कि युवाओं की टीम का कुशल नेतृत्व भाटी ने किया है व गरीब,असहाय लोगो की आवाज बन उन्हें न्याय दिलाया है ।
Tags
marwarjunction