शिक्षा को सरल, रुचिकर व उपयोगी बनाने के लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर ऐप का हुआ शुभारंभ



शिक्षा को सरल, रुचिकर व उपयोगी बनाने के लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर ऐप का हुआ शुभारंभ

मरूधर आईना

जयपुर में स्थित धार्मिक नगरी गोनेर मे एक धर्मशाला में सोमवार को नवीन तकनीक को जोड़कर छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करके शिक्षण को सरल व रुचिकर व उपयोगी बनाने के लिए ऑनलाइन डॉ डिजिटल सॉफ्टवेयर का उद्घाटन किया गया। वही कार्यक्रम में मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा रहे है। वही कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए बौहरा ने कहा कि कोरोना वायरस दुनिया को बर्बाद कर दिया है। लेकिन डिजिटल और आईटी सेक्टर पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। और एक दिन भारत डिजिटल बन जायेगा, क्योंकि कागजी काम कम होगा और डिजिटल काम ज्यादा होगा भारत के युवाओं और व्यापारियों की डिजिटल तकनीकी जागरूकता और कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए यह भी एक बहुत बड़ा कदम है। 

*डॉ डिजिटल ऐप लॉन्च के दौरान मौजूद मुख्य जनप्रतिनिधि*


वही कार्यक्रम में अनिल शर्मा शिक्षा परिवार प्रदेशाध्यक्ष, मूर्ति मीणा राष्ट्रीय महिला संगठन मंत्री भाजपा, कोटखावदा प्रधान प्रहलाद मीणा, चाकसू प्रधान उगन्ता चौधरी, चेतन जैन सदस्य नगर निगम ग्रेटर, उमा शर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, ममता मीणा नगर पालिका पार्षद, जैकी टाटीवाल जिला परिषद सदस्य, मीना देवी पटवा सरपंच गोनेर, शंकर लाल जांगिड़ जिलाध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा, संदीप जैन पंचायत समिति सदस्य माधोराजपुरा, राधेश्याम हरितवाल समाजसेवी, रामलाल मीणा प्रधानाचार्य चाकसू, कालूराम साहारण जिलाध्यक्ष स्कूल शिक्षा परिवार, शंभू मीणा पंचायत समिति सदस्य चाकसू, बाबूलाल ससावत सहित कई निजी स्कूलों के संचालक कार्यक्रम में मौजूद रहे थे।
वही कार्यक्रम के आयोजक न्यू शार्क स्कूल के निदेशक सत्यनारायण शर्मा ने आए हुए अतिथियों सहित क्षैत्र के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारों का माला व साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर राजस्थानी रीति-रिवाज के अनुसार स्वागत सत्कार किया गया है। वहीं निदेशक ने अंत में सभी अतिथियों को सह भोज करवा कर आभार जताया।
और नया पुराने