*मथानिया में सैन समाज की हुई बैठक*



*मथानिया में सैन समाज की हुई बैठक* 

बालेसर /जोधपुर

सैन समाज क्षौरकार संस्था जोधपुर के चुनाव को लेकर सेन समाज के सैलून कर्मियों ने मथानिया में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राम सा वीरा भाटी के समर्थन में मीटिंग रखी. सर्वप्रथम सेन जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर मीटिंग का शुभारंभ किया गया. तत्पश्चात सभी ने राम सा  को भरोसा दिलाया कि समस्त सैन समाज आपको भारी मतों से विजयी बनाएंगे. मीटिंग मथानिया क्षौरकार संस्था के सदस्य अध्यापक मदन सेन की अध्यक्षता में आयोजित की गई. प्रवीण खिच्ची तनावड़ा ने बताया कि इस अवसर पर पधारे हुए सभी मेहमानों का क्षेत्रीय समाज बंधुओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राम सा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मै सदैव क्षौरकार भाइयों के हितों की रक्षा करूगाँ. साथ ही सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को प्रत्येक सैलून कर्मी तक पहुंचाने का प्रयास करूगां इस अवसर पर कैलाश,बंटी ,दुर्गाराम ,माणक सैन, कालुराम ,मनीष, रमेश, श्याम, डूंगरराम, लक्ष्मण टाक (बनाड़ अध्यक्ष), गणपत खींची बरजासर , कालूराम , मुकेश सेन, दिनेश चौहान, कवरलाल परिहार, मनोहर बणवैरू, सूरज सहित कई समाज बंधु मौजूद रहे
और नया पुराने