ट्रक और बाईक की टक्कर से एक युवक की मौके पर मौत , एक गंभीर घायल
जालौर शहर के एफसीआई बाईपास पर 30 सितम्बर को दोपहर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई । ट्रक का पहिया युवक के सिर के उपर से गुजर गया । हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची । शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है । साफ़ाड़ा गांव निवासी भगवान सिंह ( 23 ) पुत्र मोड़ सिंह गुरुवार दोपहर बाइक से महेशपुरा मार्ग से बाईपास की तरफ आ रहा था । बाइक पर पीछे गांव का एक अन्य युवक भी बैठा था । चामुंडा गार्डन की तरफ से आ रहे ट्रक ने बाईपास की तरफ सामने से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया । टक्कर लगते ही भगवान सिंह का सिर ट्रक के पहिये के नीचे आ गया । पीछे बैठा युवक दूसरी साइड गिर गया , गिर जाने से है वह भी युवक भी घायल हो गया , जिससे उन्होंने भी हॉस्पिटल में लाया गया । हादसे में भगवान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी । मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है ।
Tags
jalore