कार्यकर्ताओं ने किए घर-घर महिलाओं को कलश वितरण
विशाल कलश यात्रा के साथ 16 दिसंबर से भागवत कथा का शुभारम्भ
मरुधर आईना
जोधपुर। गो चिकित्सालय, जोधपुर में हिन्दू लखारा परिवार द्वारा अपने पूर्वजों की पुण्य स्मृति में पीड़ित गोवंश हितार्थ विशाल भागवत कथा हेतु कलश यात्रा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है।
कथा प्रभारी श्रवण सैन ने बताया कि इस कलश यात्रा हेतु कथा टीम घर-घर जाकर महिलाओं को कलश लालसागर, भदवासिया, सुरसागर, बनाड़ चौराया, सालवा कल्ला, दईकड़ा, गंगाणी, उजलिया, बिराणी, केरू, अरटिया कल्ला इत्यादि आस पास के दर्जनो गांवों में निःशुल्क वितरित किये जा रहे है। गो चिकित्सालय में कथा वाचिका देवी ममता के मुखारविंद से विशाल भागवत कथा का आयोजन हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रोतागण आकर कथा का मधुर रसपान करेंगे।
Tags
Jodhpur