कोलीवाड़ा में हीरक जयंती हेतु बैठक सम्पन्न
जालौर श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 22 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले भव्य हीरक जयंती समारोह की पूर्व तैयारियों हेतु आज कोलीवाड़ा स्थित श्री खेड़ा देवी माताजी मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में दिग्विजयसिंह कोलीवाड़ा ने बताया कि क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना तन सिंहजी द्वारा 22 दिसंबर 1946 में की गई थी और संघ निरंतर 75 वर्षो से युवाओं में शिविरों के माध्यम से संस्कार निर्माण का कार्य करता आ रहा है, संघ की इसी 75 वर्षो की लंबी यात्रा का भव्य प्रकटीकरण 22 दिसंबर को जयपुर के श्री भवानी निकेतन प्रांगण में होने जा रहा है, जिसमे देशभर से लाखो क्षत्रिय समाज बंधु इस भव्य समारोह के साक्षी बनेंगे। बैठक में जयपुर पहुँचने हेतु योजना पर मंथन किया गया एवं गांव में 2 दल बनाकर जयपुर चलने वाले समाज बंधुओं की सूची बनाने का कार्य सौंपा गया। साथ ही गांव के सभी मुख्य चौराहों पर हीरक जयंती समारोह के आमंत्रण हेतु बड़े हार्डिंग लगवाए एवं सभी युवाओं ने घर-घर पीले चावल देकर अधिक से अधिक संख्या में जयपुर चलने का निमंत्रण दिया। बैठक में रिड़मल सिंह, महेंद्र सिंह, नारायण सिंह, अमर सिंह, चक्रवर्ती सिंह, मनोहर सिंह, नेपाल सिंह, नवल सिंह, जितेंद्र सिंह, मानवेंद्र सिंह, जैनेन्द्र सिंह, बाघ सिंह, मानवीर सिंह, दीपेंद्र सिंह, महावीर सिंह, करण सिंह एवं अन्य स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।
Tags
jalore