दो दिन बिसलपुर पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी
मरूधर आईना
चाकसू
सूरजपुरा ( बीसलपुर ) प्लांट से चाकसू मुख्य पाईप लाईन( TM - II ) के लीकेज निवारण एवं मरम्मत कार्य हेतु दिनांक 14 दिसंबर 2021 को प्रातः 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक सूरजपुरा प्लान्ट का शट - डाउन रहेगा । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग परियोजना खण्ड निवाई के अधिशाषी अभियंता त्रिलोक चतुर्वेदी ने बताया कि लीकेज निवारण एवं मरम्मत कार्य हेत फलस्वरूप टोड़ा, पीपलू, फागी, निवाई (ग्रामीण एवं शहर) चाकसू ( ग्रामीण एवं शहर ), बौंली, बस्सी एवं दौसा में दिनांक 14 दिसम्बर सांय से 15 दिसम्बर तक पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।
Tags
chaksu