अलविदा आशाबेन
ऊंझा विधायक आशाबेन पटेल पंचतत्व में विलीन, ऊंझा की जनता ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
हजारों की संख्या में लोग अंतिम यात्रा में हुए शामिल
मरुधर आईना /
ऊंझा विधायक डॉ आशाबेन पटेल काडेंगू के चलते रविवार को अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया था अपने कम कार्यकाल में भी दो बार विधायक रही पटेल का निधन भारतीय जनता पार्टी के साथ ऊंझा के लिए बड़ी क्षति माना जा रहा है, सीएम भूपेंद्र पटेल ने किए अंतिम दर्शन। ऊंझा से विधायक आशाबेन पटेल सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं। डेंगू के कारण मल्टी ओर्गन फेल्योर से रविवार को निधन हो गया था। अहमदाबाद में इलाज के दौरान उनका निधन होने के बाद उनके पार्थिव देह को ऊंझा लाए जाने के बाद निवास स्थान पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अंतिम दर्शन कर सकें, इसके लिए आशाबेन के पार्थिव देह को ऊंझा एपीएमसी में रखा गया था।।
हालत बिगड़ने पर महेसाणा से अहमदाबाद के जायडस अस्पताल रेफर किया था
हालत बिगड़ने पर महेसाणा से अहमदाबाद के जायडस अस्पताल रेफर किया गया था।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी ऊंझा पहुंचकर पार्थिव देह के अंतिम दर्शन किए। आशाबेन पटेल के पार्थिव देह को ऊंझा में उनके निवास स्थान स्वप्न बंगलो में लाया गया था। वहां से अंतिम दर्शन के लिए ऊंझा एमपीएमसी ले जाया गया था। रात के समय भी ऊंझा मार्केटिंग यार्ड में पार्थिव देह रखा गया था। इसके बाद सोमवार को सिद्धपुर मुक्तिधाम में अंतिमविधि की गई। सीएम भूपेंद्र पटेल ने ऊंझा के विधायक डॉ आशाबेन पटेल के दु:खद निधन के बारे में गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री पटेल आशाबेन के पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे। राजनीतिक अग्रणी भी आशाबेन पटेल के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
ऊंझा विधायक के अंतिम दर्शन में वहां पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल सोमाभाई पटेल नारायण भाई पटेल रजनी पटेल मेहसाणा सांसद शारदा बेन पटेल दूधसागर डेयरी के चेयरमैन अशोक चौधरी पूर्व सांसद जयश्री बेन पटेल सहित ऊंझा विधानसभा की आम जनता मौजूद रही
बेटी के शव को देख कर रो पड़ी मां मोक्ष धाम सिद्धपुर में किया अंतिम संस्कार
जब अंतिम दर्शन के लिए विधायक पटेल का शव रखा गया तो अपनी बेटी को देखकर लिपटकर मां रो पड़ी इस दृश्य को देखकर हर किसी कार्यकर्ता वहा खड़ी महिलाओं की आंखों से अश्रु धारा फूट पड़ी इसी के साथ शव यात्रा सिद्धपुर पहुंची प्रभाव पर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार डॉक्टर आशाबेन पटेल का अंतिम संस्कार किया गया सभी कार्यकर्ता और परिवार जनों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी विधायक ने अपने कार्यकाल की कम समय में सबका दिल जीत लिया था जिसके कारण हर कोई इनका फैल बन गया था अपने ऑफिस में आने वाले हर व्यक्ति को चाय पीलाए बिना किसी को नहीं भेजती थी मतदाताओं का कहना था आज हमने एक कीमती हीरा खो दिया
Tags
unjha