फैशन


 

Breaking News

भाजपा द्वारा दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम आयोजित



भाजपा द्वारा दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम आयोजित 




भीनमाल  ।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिव्य काशी- भव्य काशी कार्यक्रम का आयोजन जुंजाणी रोड स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में सोमवार को किया गया।  कार्यक्रम सिद्ध दाईनाथ महाराज के सानिध्य में, पूर्व पालिकाध्यक्ष सांवलाराम देवासी तथा भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेंद्रसिंह सिसोदिया के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भोजानी ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी में भव्य काशी विश्वनाथ बाबा के कोरिडोर के लोकार्पण को लाइव देखा गया। साथ ही नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक कर मंत्रो द्वारा पूजन कर क्षेत्र की उन्नत्ति व सुख सम्रद्धि की कामना की गई। इससे पूर्व महाराज ने काशी विश्वनाथ तथा गंगा मैया के जयकारों से आशिर्वाद प्रदान किया ।   इस अवसर पर भाजपा नगर महामंत्री प्रवीण दवे, पार्षद जयसिंह राव, वालाराम मोदी, नरपतसिंह राव, सुरेश वोहरा, प्रकाश जांगु, विकाश सोलंकी, बाबूसिंह राव, रामराम पुरोहित, दशरथसिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं