हरजी कस्बे की कुटल परिवार की दोनों बहनों बनी जालोर जिला शतरंज चैम्पियन




हरजी कस्बे की कुटल परिवार की दोनों बहनों बनी  जालोर जिला शतरंज चैम्पियन
मरूधर आईना। उम्मेदपुर

 हरजी कस्बे की कुटल परिवार की दोनों बहनों ने जालोर जिला स्तरीय शतरंज खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर-20आयु सीनियर बालिका वर्ग में आकांक्षा कुटल व अंडर-14आयु जूनियर छात्रा वर्ग में प्रतिज्ञा कुटल जालोर जिला सैम्पियन बनी। आकांक्षा कुटल की उम्र-14 वर्ष है। किन्तु अपने आयु वर्ग से न खेलकर सीनियर वर्ग से खेलकर लगातार पांच वर्षों से जिला सैम्पियन बनने का किर्तिमान स्थापित किया है।दौसा में 18दिसम्बर को दौसा में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज खेलकूद प्रतियोगिता में आकांक्षा कुटल जालोर का प्रतिनिधित्व करेगी। आकांक्षा का राज्य-स्तर पर पिछला रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा रहा।  दोनों बहनों जिला स्तरीय शतरंज खेलकूद प्रतियोगिता में सैम्पियन बनने पर कुटल परिवार सहित हरजी कस्बे में खुशी की लहर।
और नया पुराने