भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि
जालोर ।
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शिव शक्ति नगर सांचोर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दो मिनट का मौन रख एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष राव द्वारा सांचोर आगमन पर ब्रिगेडियर जनरल का साफ पहना कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ब्रिगेडियर जनरल नरपतसिंह ने कहा कि सीडीएस रावत व जांबाज सैनिकों का निधन पूरे देश को सदमे में डालने वाला है। उनकी वीरता व निर्णय लेने की क्षमता का हर कोई कायल था। देश को रक्षा क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले वे थे। मुझे उनके नेतृत्व में देश की सेवा करने का शुभ अवसर भी प्राप्त हुआ, वह मुझसे 6 वर्ष वरिष्ठ थे। उनके मार्गदर्शन से ही मैं आज यहां तक पहुंचा हूँ । जिलाध्यक्ष ने कहा कि सीडीएस रावत राष्ट्र की सेवा में सदैव तत्पर रहने वालों में से थे । उनके नेतृत्व में भारतीय सेना ने विभिन्न उच्च आयाम हासिल किए तथा राष्ट्र के सुरक्षा के मुद्दों पर सदैव उनका निर्णय अडिग एवं सटीक रहा। सैनिकों के हितों की रक्षा हो या फिर देश की सीमाओं की सुरक्षा, वे सदैव अपने कार्यों से सभी को प्रभावित करते रहते थे। उनका यूं चले जाना राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है । उन्हें सदैव गर्व के साथ याद किया जाएगा ।
इस दौरान चुनीलाल खेजड़ियाली, जिला परिषद सदस्य प्रवीण माली, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पहाड़सिंह राव बोरली, अशोक पढियार, नारायण पुरोहित, भावेश सोनी, रमेश गिरी, डॉ शीला विशनोई, भरतदास संत, शम्भूसिंह राव, विक्रम गवरिया, अर्जुन देवासी, सेंधाराम चौधरी, अमराराम जाट, गगदाराम चोधरी, शर्मिला शर्मा, तृप्ति जोशी, मंजू बेन, दिनेश प्रजापत, ओखसिंह राव, मांगीलाल दर्जी, पुस्कान मेघवाल, दौलाराम चौधरी, पवन जीनगर, मोडाराम, हंजारीमल प्रजापत, जालमसिंह राव, अशोक हिंगड़ा, खुमाराम सियाग, भरत शर्मा, टीकमाराम प्रजापत, कमलेश बुनकर सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
jalore