पत्नी पीड़ित पुरूष 26 दिसंबर को मानसरोवर में निकालेंगे 'पुरुष सत्याग्रह महा-रैली'


पत्नी पीड़ित पुरूष 26 दिसंबर को मानसरोवर में निकालेंगे 'पुरुष सत्याग्रह महा-रैली' 

मरूधर आईना



जयपुर(निस)।सरकार और न्यायालय ने एक विवाहिता को इतने अधिकार दिए हैं जिसके आगे तो अच्छे अच्छे हथियार भी मामूली सी चीज है।" यह कहना है सोडाला निवासी राहुल जैन का जो पिछले 3 वर्षो से अपने ससुराल वालो से स्वम् को पीड़ित बताते है।आगामी दिनों में शहर में 'पुरुष सत्याग्रह महा-रैली' की तैयारियो में जुटे ऐसे ही अन्य पीड़ित पतियों ने बताया की भारत में सिर्फ बच्चो व महिलाओं के लिए ही नही अपितु पशु पक्षियों तक के लिए भी कानून बने हुए। दूसरी ओर एक पुरुष तो जानवरो से भी ज्यादा गया बीता है, जिसके अधिकारो की रक्षा के लिए कोई कानून नहीं है। जयपुर शहर सहित राज्य के ऐसे पीड़ित लोग पुरुष आयोग की मांग करने के लिए यह आयोजन कर रहे हैं।इसी संदर्भ में राजस्थान के सभी जिलों से ऐसे पीड़ित लोग रविवार, 26 दिसंबर 2021 को मानसरोवर में एक 'पुरुष सत्याग्रह महा-रैली' निकालकर माननीय राज्यपाल व प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन देंगे।
और नया पुराने