कैच दी रैन कार्यक्रम के तहत पोस्टर का विमोचन
जालोर जिले में कैच दी रैन कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय जल मिशन जन जीवन का अनमोल रतन इसे बचाने का करो जतन, पोस्टर का विमोचन इम्मानुएल मिशन सीनियर सेकंडरी विद्यालय परिसर में किया गया। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र, जालोर के उपनिदेशक किशनलाल जाट द्वारा सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलवाई और जल का महत्व बताते हुए सभी को वर्षा का पानी संग्रहित कर इस्तेमाल करने की बात कही। उन्होंने सभी युवाओं से अपने-अपने गांव में जल आंदोलन को जन आंदोलन बनाने की अपील की तथा वर्षा जल संग्रहण एवं भूमि जल स्तर को बढ़ाने के बारे में बताया। इस अवसर पर कॉलेज शिक्षा विभाग के असि. प्रोफेसर डॉ. वंशीलाल, राउमावि विशनगढ़ के प्रधानाचार्य सरदारसिंह चारण, पीएचईडी जालोर के जिला सलाहकार डॉ. दीपक कुमार, इम्मानुएल मिशन सीनियर सेकंडरी विद्यालय के प्राचार्य सूर्यवीर सिंह, महात्मा गांधी विद्यालय के प्राचार्य मनीष ठाकुर, लेखा व कार्यक्रम सहायक अमित सचदेवा, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विशाल दाव, हिमांशु कुमार राव सहित अन्य युवा मौजूद थे।
Tags
jalore