कोरा में आयोजित शिविर में आमजन की समस्याओं का किया गया निस्तारण
जालोर जिले में प्रशासन गावों के संग अभियान 2021 के तहत भीनमाल पंचायत समिति की कोरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में आमजन की विभिन्न समस्याआें का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर के दौरान आशाराम एवं शान्ति देवी को कई वर्षो से लंबित आवासीय मकान का पट्टा जारी किया गया। इसी प्रकार लम्बे समय से कच्चे आवास में निवास कर रही विधवा महिला तीजो देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की स्वीकृति जारी की गई। इस दौरान शिविर प्रभारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अतिरिक्त विकास अधिकारी, सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags
jalore