विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की संभाग स्तरीय समिति की बैठक कल को
जालोर विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अन्तर्गत गठित संभाग स्तरीय समिति की बैठक संभागीय आयुक्त जोधुपर की अध्यक्षता में जिला कलक्टर सभागार कक्ष जोधपुर में दिनांक 15 दिसम्बर, बुधवार को आयोजित की जायेगी। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जालोर के महाप्रबंधक संग्राम राम देवासी ने बताया कि बैठक में बिजली के बिलों में बार बार लगने वाले पुराने फ्यूल सरचार्ज से परेशानी, रीको के प्रथम व द्वितीय फेज में बिजली के बिलों में नगरीय उपकर की नाजायज वसूली, रीको औद्योगिक क्षेत्र भीनमाल में मीठा पानी व रीको के अन्दर प्रवेश की उचित व्यवस्था नहीं होने के सन्दर्भ में, 33 केवी का कार्य तुरन्त पूरा करवाने के संदर्भ में प्रगति का विवरण एवं जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट-2022 आदि बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।
Tags
jalore