घटिया निर्माण को लेकर उपसरपंच ने , जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर जाँच की मांग की



घटिया निर्माण को लेकर उपसरपंच ने , जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर जाँच की मांग की


जालौर जसवंतपूरा पँचायत समिति की ग्राम पंचायत सावीधर के गाँव में पंचायत द्वारा करवाया जा रहे निर्माण कार्य में नाली निर्माण, श्मशान घाट की चारदीवारी ब्लॉक फिटिंग इन सभी कार्यों में घटिया निर्माण एवं घटिया सामग्री उपयोग में ली गई है जिसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारीओं मौखिक एवं लिखित रूप में मैं अवगत कराया गया उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नही की गयी  इससे ठेकेदारों के हौसले बुलंद है कार्य की उच्च स्तरीय जांच करवा कर ऐसे ठेकेदारों के प्रति उचित कार्रवाई करावे जो वर्तमान मे चल रहे कार्य निर्माण कार्य मे जिसमे घटिया किस्म की सामग्री उपयोग में ली जा रही है जिससे नाली बनते ही टूटना शुरू हो गई है इस गली में वाहनो के प्रवेश करने से नाली  कई बार टूट चुकी है जिससे मोहल्ले के आवागमन बाधित होने आमजन परेशान है ब्लॉक में भी घटिया सामग्री का उपयोग ज्ञापन में बताया कि पँचायत द्वारा बनाई जा रही ब्लॉक में भी घटिया सामग्री का उपयोग लिया गया जिससे ये नुकसान दायक साबित हो सकता है
और नया पुराने