कंटालिया दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफास तो ग्रामीणों ने प्रजापत समाज के साथ मिल किया सम्मान
पुलिस के प्रति विश्वास रखे,कोई भी अपराधी बच नही सकता:-डॉ जाखड़
मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के कंटालिया गांव में गत 5 दिसंबर को एक बंद कमरे में मिले मां बेटी के शव के मामले में बगड़ी पुलिस द्वारा खुलासा करने पर कंटालिया के ग्रामीणों व प्रजापत समाज के लोगों द्वारा सोजत डिप्टी डॉ हेमंत जाखड़ व बगड़ी थाना अधिकारी जीतसिंह का भव्य स्वागत किया गया ।यहां करणी सेना के जिला अध्यक्ष कानसिंह भाटी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डिप्टी जाखड़ व थाना अधिकारी का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया साथ ही गो पुत्र सेना की ओर से स्मृति चिन्ह भी पुलिस अधिकारियों को दिया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी हेमंत जाखड़ ने कहा कि आमजन पुलिस के प्रति विश्वास रखें किसी भी घटनाक्रम के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट जाती हैं साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे आसपास रहने वाले वृद्धजनों का भी हमें ध्यान रखना चाहिए साथ ही किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों को देखते ही पुलिस को सूचना देनी चाहिए उन्होंने कंटालिया के ग्रामीणों व प्रजापत समाज को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस पर जिस तरह का विश्वास जताया व जो सहयोग दिया इसी के चलते इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा पाली पुलिस अधीक्षक दुष्यंत राजन के निर्देशन में किया गया । इसी तरह बगड़ी थाना अधिकारी जीतसिंह कंटालिया,सरपंच प्रतिनिधि पारसराम बारूपाल,पूर्व सरपंच चुन्नीलाल माली,भीखसिंह भाटी,नेमाराम सीरवी, प्रजापत समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश नगरिया, हेमाराम प्रजापत,महेंद्र प्रजापत सवराड,माणक मनुरिया सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बात को रखा । कार्यक्रम के दौरान नारायणलाल प्रजापत,गो पुत्र सेना के तहसील अध्यक्ष भेराराम प्रजापत,प्रवीण राज दमामी,दीपक व्यास,हनुमान गौराणा, पंकज शर्मा,महेंद्र चौहान,भरतसिंह भाटी, कस्तूरचंद,सुरेश,ताराराम, सोहनलाल,राजू कपूरडा सहित प्रजापत समाज व कंटालिया के लोग उपस्थित रहे ।
Tags
marwarjunction