कलकत्ता प्रवासी भामाशाह बी. एल. मित्तल सहित भामाशाहों का हुआ सम्मान।
मरूधर आईना
कलकत्ता प्रवासी भामाशाह बी. एल. मित्तल सहित भामाशाहों का हुआ सम्मान।
दांतारामगढ़। सेठ हरिनारायण खेतान महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय स्कूल दांता में विद्यालय के भामाशाहों का सम्मान किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्या नीलम शर्मा ने की और बताया
की कलकत्ता प्रवासी भामाशाह बीएल मित्तल ने कहा कि दांता में ग्रामवासी विद्यालय भवन के लिए स्थान उपलब्ध करवाते है तो प्रथम विंग भवन वे स्वयं बनाने के लिए वचन देते है। विधालय में पधारने पर अभिवादन के साथ स्टूडेंट पुलिस केडेट की छात्राओं ने सेल्युट अभिवादन किया। मुख्यद्वार पर भामाशाहों, ग्रामवासियों, स्टाफ साथियों ने तिलक कर स्वागत किया। ठाकुर कर्ण सिंह दाँता ने भामाशाहों का स्वागत किया। समाजसेवी भामाशाह भंवर लाल चेजारा, महबूब खा, हाजीफतेह मोहम्मद सहित ने भामाशाहों का साफा,माला मोमेंटो दे कर सम्मान किया। विधालय में भामाशाह डॉ खेताराम कुमावत ने इन्वेंटर, इंजीनियर शमशेर अली ने आटोमेटिक घंटी, स्वर्गीय तुलसी राम कुमावत धाबाई कोठी की स्मृति में हरीश कुमार, गोपाललाल, राजेन्द्र ने आराम चैयर, प्रधानाचार्या नीलम शर्मा ने ग्यारह हजार रुपए, ठेकेदार चींरजी लाल कुमावत ने जल व्यवस्था, दुबई प्रवासी भामाशाह रामगोपाल बासनीवाल सहित ने सभी भामाशाहों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
कोई टिप्पणी नहीं