सेरना के विद्यालय में विकास कार्यों को लेकर भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित




सेरना के विद्यालय में विकास कार्यों को लेकर भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित

मोदरान। निकटवर्ती गांव सेरना में भामाशाहों द्वारा विद्यालय विकास कार्य को लेकर मुख्य द्वार व दो कक्ष निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सेरना ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार निर्माण को लेकर 20 लाख की लागत का मुख्य द्वार एवं दो कक्ष निर्माण के लिए भामाशाह  कालूसिंह राठौड़ पुत्र  मोड़सिंह राठौड़ लिलानिया ढाणी सेरना ने विद्यालय में रविवार को भूमि पूजन के कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया ।
 इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य गिरधारी राम महला, सरपंच जयदीपसिंह राठौड़, पंडित मांगीलाल भट्ट, भान सिंह राठौड, जेत सिंह राठौड़ महेंद्र सिंह राठौड़, विद्यालय स्टाफ ललित जांगिड़, गोपाल गढ़वाल, मदन सिंह चारण, जयकिशन बिश्नोई, विनय मीना, हरसन राम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गांव के ईस विद्यालय में भामाशाहों का सहयोग सराहनीय है। जिसके अंतर्गत वर्ष 2020 में भी 31 लाख की लागत से चार कक्ष और प्याऊ निर्माण करवाया गया।
 इस दौरान विद्यालय परिवार ने सभी  भामाशाहों का आभार प्रकट किया।
 कुलदीप सिंह , वेरशाल सिंह सोढ़ा  भामाशाह प्रेरक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेरना भी मौजूद रहे ।
और नया पुराने