यूथ फ़ॉर नेशन सस्था जालोर की ओर से सेना के जवानों को दी गई श्रधांजलि व रखा मौन
यूथ फ़ॉर नेशन सस्था जालोर की ओर से सेना के जवानों को दी गई श्रधांजलि व रखा मौन
जालौर दिनांक 8 दिसम्बर को नीलगिरी कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के CDS जनरल विपिन रावत व उनके पत्नी सहित सभी सेना के जवानों को आज यूथ फ़ॉर नेशन सस्था जालोर द्वारा पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई व उन सभी के लिए मौन रखा गया।यूथ फ़ॉर नेशन सस्था जालोर के सदस्य पी बी सेन करड़ा ने बताया कि इस दुर्घटना से देश से दिल पर 14 घाव एक साथ खाए है जिससे उबरना देश के लिए मुश्किल है। साथ सदस्य अरविंद जोशी ने बताया इस घटना के बाद देश मे शौक सा माहौल है एक साथ इन सभी का शहिद होना बहुत बड़ी विपदा है माँ भारती के सभी लाल को फ़ॉर नेशन सस्था व देश की ओर सलाम करते है नमः आंखों से श्रद्धाजलि देते है ओम शांति। जितेंद्र परिहार, अरविंद कुमार, हितेश कुमार, विक्रम, तरुण भाई सहित कई देश प्रेमियों ने श्रधांजलि दी।
कोई टिप्पणी नहीं