स्वर्णगिरी दुर्ग पर धारा -144 , कलेक्टर ने किले पर जाने पर लगाई पाबंदी





स्वर्णगिरी दुर्ग पर धारा -144 , कलेक्टर ने किले पर जाने पर लगाई पाबंदी

 जालोर शहर में स्थित स्वर्णगिरी दुर्ग पर कुछ दिन पहले मजारों में हुई तोड़ - फोड़ को लेकर माहौल गर्माया हुआ है । इसको लेकर कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने किले परिसर क्षेत्र में धारा -144 का आदेश जारी करते हुए आवागमन पर रोक लगा दी है । किले की सीढ़ियों से लेकर ऊपरी हिस्से तक कोई भी बेवजह आवागमन नहीं करेगा । कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि पिछले दिनों हुई मजारों में तोड़फोड़ को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर यह आदेश जारी किया गया । स्वर्णगिरी दुर्ग पर धारा -144 लागू होने के बाद किले परिसर में 5 से अधिक लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे । किसी भी प्रकार के हथियार के साथ दिखने पर कानूनी कार्रवाई होगी । वहीं बिना आईडी कार्ड के ऊपर किले पर नहीं जा सकते । शाम 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक कोई आवागमन नहीं कर सकेगा ।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अज्ञात लोगों की ओर से किले पर स्थित मंदिरों में तोड़फोड़ की थी । जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।
और नया पुराने