मरूधर आईना
अनाथ बच्ची के घर मायरा लेकर पहुंचे ओम बन्ना टाइगर फोर्स के सिपाही
जोधपुर ग्रामीण:- ओसिया तहसील के पांचला खुर्द गांव की रावलाईनाडी निवासी एक जरूरतमंद अनाथ बच्ची के घर मायरा लेकर पहुंचे ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी के कार्यकर्ता मायरा देख घर में खुशिया छा गई ! कहानी ऐसी है की बच्ची के पिता की मृत्यु होने के 11 दिन बाद बच्ची पैदा हुई थी उसके बाद उसकी मां उन्हें छोड़कर चली गई थी लेकिन सिर्फ 11 दिन की बच्ची को उसकी दादी ने हजारों कठिनाइयों का सामना करके पालन पोषण कर बड़ा किया उसके बाद दादी को दिन रात एक ही डर सता रहा था कि क्या मैं इस बच्ची का कन्यादान कर पाऊंगी या नहीं लेकिन देश में सेवाभावी कार्यों में अग्रणी रूप से भूमिका निभाने वाली संस्था श्री ओम बन्ना टाइगर फ़ोर्स विकास कमेटी जिन्होंने आज तक 57 शादियां करवा दी उन तक यह बात पहुंची और शादी से ठीक 1 दिन पहले ओम बन्ना टाइगर फोर्स के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष माधुसिंह ऊदट उनके निवास स्थान अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे मायरे में पलंग अलमारी कुर्सी टेबल कपडे सुट पौशाके अन्य घरेलू कार्यों में काम आने वाले सभी प्रकार के बर्तन व राशन सामग्री की व्यवस्था ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी द्वारा की गई ! दादी की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए जिस वक्त संस्था के कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे कन्या को हाथ में नगद सहयोग देकर चुनरी ओढ़ाकर मामोसा की भूमिका किराना व्यापारी व संगठन के तहसील प्रभारी सोहन सिंह भाखरी ने निभाई ! इस अवसर पर बड़ी संख्या में आस पड़ोस के लोग मौजूद थे जिन्होंने भी सुना सभी ने ऐसे संगठन से जुड़े लोगों की तारीफ की कि इस कलयुग में भी ऐसे देवता रूपी लोग इंसानियत अभी तक जिंदा है ऐसे कई सवाल उनके दिमाग में आए उन्होंने ओम बन्ना टाइगर फोर्स का आभार व्यक्त किया इस शादी में विशेष सहयोग संगठन के राष्ट्रीय संयोजक खिवसिंह तवर सादा बेंगलुरु राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूरण सिंह सिणधरी अंतरराष्ट्रीय सलाहकार खेत सिंह टेकरा दुबई द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया स्थानीय कार्यकर्ता आनंद सिंह ने बताया कि हमें गर्व है हम ऐसी संस्था से जुड़े हुए हैं जिस संस्था के द्वारा बहुत ही पुण्य के कार्य किए जा रहे हैं हम अपने आप को भाग्यशाली समझ रहे हैं
Tags
jodhpurnews