*देश सेवा के लिए हमेशा अग्रणी पंक्ति में रहने वाले जोधपुर जिले का एक बार फ़िर से मान बढ़ाया है*




केरु जोधपुर ग्रामीण
मरूधर आईना


**देश सेवा के लिए हमेशा अग्रणी पंक्ति में रहने वाले जोधपुर जिले का एक बार फ़िर से मान बढ़ाया है**

जिले के आशापुर गांव का बेटा प्रदीप कटानिया ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) से ट्रेनिंग पूर्ण कर भारतीय थल सेना मे कमीशन प्राप्त किया। जिसने न केवल समाज बल्कि आशापुर का नाम रोशन किया।आसपास के नजदीकी एरिया में जश्न का माहौल है। लेफ्टिनेंट प्रदीप कटानिया के बडे भाई रवि कटानिया ने IMA देहरादून से 1 साल पूर्व ही कमीशन प्राप्त किया और इनके पिता श्री गुरुदयाल कटानिया  भारतीय नौसेना मे सुबेदार (MCPOII)के पद पर तैनात है। दादी का दुलारा, माता-पिता का लाडला ,परिवार और गांव का नाम रोशन करने  वाले प्रदीप मे शुरू से ही  सशस्त्र सेना में अधिकारी बनने की ललक थी। पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल दर्जे  में आता था ।पढ़ाई के साथ-साथ सह- शैक्षणिक गतिविधियों व खेलकूद में जूनियर नेशनल लेवल तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा  चुका है। भारतीय नौसेना में 31 वर्षों से सेवा दे रहे पिता गुरुदयाल कटानिया ने बताया कि "मैं  बेटो  के कैरियर को लेकर शुरू से ही गंभीर था ,मुझे भारतीय नौसेना ने बहुत अच्छा प्लेटफार्म दिया। जिसका मेरे बेटे प्रदीप व रवि को फायदा मिला"
पारिवारिक सदस्य गंगाराम,मंगलाराम (दादाजी),बाबूराम, भगाराम (बड़े पिता), बलदेवराम, ओमाराम ,घमंङाराम(काका)ने बताया कि कठोर अनुशासनात्मक प्रशिक्षण के बाद 11 दिसंबर 2021 को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन हुआ। ऑफिसर की सौभाग्यवती माता  तुलसी देवी ने बताया कि यह पूरे परिवार व समाज  के साथ-साथ हमारे लिए भी बहुत अद्भुत व अविस्मरणीय पल है। 
रतकुड़िया देवरी धाम के महंत श्री रमैया दास जी व शास्त्री श्री रामदास जी और पूर्व राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी ,पूर्व लोक सभा सांसद व भामाशाह बद्रीराम जाखड़, भागीरथ कटानिया,, भारतीय नौसैनिक ओमप्रकाश,हरिराम ,बलदेव माड ,प्रेम जी,हरचन्द राम ,नरेंद्र भादू, दीपक लेगा,बाबूलाल, बाबूलाल सीरवी,मान्गीलाल,दीपक लेगाव तमाम गणमान्य नागरिको ने बधाइयां देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की। ऑफिसर के परिवार व गांव में जश्न का माहौल है।प्रदीप के कमीशन होने के बाद  खबर सुनते ही परिजनों को सोशल मीडिया ,टेलिफोन व अन्य माध्यमों से बधाईयों का तान्ता लगा हुआ।
*पिता भी दे रहे है,भारतीय नौसेना में सेवा*
हाल ही कमीशन हुए लेफ्टिनेंट  प्रदीप के पिता गुरुदयाल जी भी अपनी गौरवमयी 31 वर्षो से भारतीय नौसेना की विशेष ब्रांच के क्लियेरेंस डाईवर (गोताखोर) के रूप में सेवा दे रहे है और अपने सेवा काल के दौरान नौसेना के कई विशेष ऑपरेशनो में अपनी प्रभावी व महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके है।
और नया पुराने