अरिहंताण रक्त रक्त सारथी संस्थान की बैठक आयोजित


अरिहंताण रक्त रक्त सारथी संस्थान की बैठक आयोजित

रक्तदान शिविर आयोजित करवाने को लेकर चर्चा की

जालोर/भीनमाल। अरिहंताणं रक्त सारथी संस्थान भीनमाल की बैठक का आयोजन स्थानीय कार्यालय में जिला अध्यक्ष कैलाश कुमार जैन की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में नव-नियुक्त सदस्य का माला पहना कर बहुमान किया गया। मनोजकुमार सेन ने सभी सदस्यों को कहा कि इस वक्त डेंगू रोग बढ़ता ही जा रहा है। इस रोग में अधिकांश मरीजों को रक्त की आवश्यकता होती है ऐसे में हमें रक्तदान शिविर का आयोजन करना होगा। सभी सर्व समिति से प्रस्ताव पारित करते हुए आगामी 19 दिसंबर को नाहर ब्लड बैंक सेंटर भीनमाल में रक्तदान शिविर आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर अरिहंताणं रक्त सारथी संस्थान के सचिव टीकमाराम भाटी, गोरखाराम हैंगड़े, कांतिलाल बोस, जितेंद्र सोनी, तेजराजसिंह भाटी, भवानीसिंह राठौड़, अर्जुन कुमार बोस, दिनेशकुमार भाटी, महेंद्र मोदी, मुकेशकुमार भाटी, जितेंद्र कुमार व दशरथ सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

संस्थान के 4 सक्रिय सदस्यों ने किया रक्तदान

टीकमाराम भाटी ने बताया कि त्रिवेणी हॉस्पिटल डिलेवरी पेशेंट व नाहर हॉस्पिटल में डेंगू पेशेंट को ब्लड की अतिआवश्यकता होने पर अरिहंताणं रक्त सारथी संस्थान के सक्रिय सदस्य मुकेश भट्ट, उमेश बोहरा, जितेंद्र सोनी व ईश्वर पहाड़िया ने एक एक यूनिट रक्तदान करते हुए सराहनीय कार्य किया। इस अवसर पर संस्थान के कई सदस्य उपस्थित थे।
और नया पुराने