भवरानी में ई मित्र वालो की मनमानी से ग्रामीण परेशान



भवरानी में ई मित्र वालो की मनमानी से ग्रामीण परेशान

जालौर  आज कल ग्रामीण इलाकों में ई मित्र एक महत्वपूर्ण जरीया है ग्रामीणो को जल्दी जल्दी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लेकिन आए दिन खबरें आती है कि ई मित्र वाले ग्रामीणों से मनमानी करते हैं आहोर विधानसभा का सबसे बड़ा गांव है भवरानी यहां पर ग्राम पंचायत मुख्यालय भी है पुलिस चौकी भी है भवरानी में वर्तमान में 10से ज्यादा ई मित्र कार्यरत हैं लेकिन भवरानी के युवा अशोक सिंह राजपुरोहित का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से भवरानी में भादरीया ई मित्र व आशापुरा ई मित्र व अन्य ई मित्र वाले पेंशन सत्यापन के रूपए 150वसुल रहे हैं सरकारी नियमो के मुताबिक यह चार्ज 50रूपए तक है  अशोक सिंह ने कहा कि आए दिन पेशन सत्यापन के ज्यादातर सब लोग 60 वर्ष के ऊपर वाले ही आते हैं उनको कुछ मालुम होता नहीं है तो सबसै मनमानी से 100,से 150रूपए वसुली कर रहे हैं जो सरासर ग़लत है मनोहर सिंह राठौड़ ने कहा कि उनको कई बार मनमानी नहीं करने के लिए कहा लेकिन अभी भी यह ई मित्र वाले मनमानी से पैसे ले रहे है गांव में ज्यादातर सब 60 वर्ष से ऊपर वाले ही फैशन व अन्य योजनाओं के लाभ के लिए ई मित्र वालो के पास जाते हैं तो उनको बातों में फुसलाकर मनमानी से पैसे लेते हैं अशोक सिंह राजपुरोहित ने कहा की जल्दी से जल्दी इन पर कारवाई हो मनोहर सिंह राठौड़ भवरानी
और नया पुराने