अंग्रेजी शराब के कुल 500 कार्टुन बरामद , 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
जालोर हर्ष वर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिलें में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड़ व गिरफ्तारी अभियान के तहत आज दिनांक 07.12.2021 को जरिये खास मुखबिर अभय कमाण्ड सेन्टर जालोर पर सूचना मिली कि सरहद सिवाड़ा में एनएच 68 बाड़मेर रोड़ की तरफ एपेक्स हॉस्पीटल के पीछे की तरफ एक चारदिवारी के बाड़े में एक शराब से भरा ट्रक टेंकर नम्बर GJ12T1948 खड़ा है जिसके अन्दर अवैध रूप से शराब भरी हुई है , तुरन्त तलाशी ली जावे तो भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हो सकती हैं , सूचना विश्वसनीय होने से दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , सांचौर एवं वीरेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत्त सांचौर के सुपरविजन में खम्माराम उप निरीक्षक थानाधिकारी चितलवाना के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा सरहद सिवाड़ा पहुंच त्वरित कार्यवाही करते हुए एपेक्स हॉस्पीटल सिवाड़ा के पीछे की तरफ ग्रेवल सड़क के पास बने एक चार दिवारी बाड़ा में दबिश दी तो एक व्यक्ति ट्रक टेंकर नम्बर GJ12 BT 1948 के पास खड़ा मिला । उक्त व्यक्ति ने अपना नाम पता मानाराम पुत्र गंगाराम , जाति विश्नोई , उम्र 43 साल , निवासी- डी - गॉव पुलिस थाना करड़ा जिला जालौर होना बताया व बाड़े में खड़ा ट्रक टेंकर नम्बर GJ12 BT 1948 में शराब के कार्टुन भरा हुआ होना बताया । ट्रक टेंकर की बॉडी पर पीले रंग की सिमेन्ट मिक्सर करने की टंकी लगी हुई थी ट्रक टेंकर की टंकी पर लगे दो ढक्कनों को खोलकर चैक किया गया तो अन्दर शराब के कार्टून भरे हुए पाये गये , जिनको पुलिस जाब्ता के द्वारा उक्त कार्टूनों को ट्रक टेंकर की टंकी से नीचे उतार कर चैक किये गये तो ROYAL CHALLENGE अंग्रेजी शराब की बोतलों के 90 कार्टून , ALL SEASONS अंग्रेजी शराब की बोतलों के 46 कार्टून व MCDOWELLS NO 1 अंग्रेजी शराब की बोतलों के 364 कार्टून शराब से भरे हुए मिले । अंग्रेजी बोतलों से भरे हुए कार्टूनों में प्रत्येक कार्टून में 12-12 बोतलें व प्रत्येक बोतलो में 750 एमएल शराब भरी हुई होना पाया गया । इस प्रकार मुलजिम मानाराम पुत्र गंगाराम जाति विश्नोई , उम्र 43 साल , निवासी डी - गाँव , पुलिस थाना करड़ा , जिला जालौर द्वारा बिना लाईसेंस व परमिट के वाहन टुक टेंकर नम्बर GJ12 BT 1948 में हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 500 कार्टुन भरकर रखना पाये जाने से उक्त शराब को बरामद कर शराब परिवहन में प्रयुक्त ट्रक टेंकर नम्बर GJ12 BT 1948 को जब्त किया जाकर मुलजिम मानाराम को गिरफतार किया गया । मुलजिम के विरूद्ध जुर्म धारा 19/54 , 14/57 राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया । मुलजिम से शराब खरीद फरोख्त के सम्बंध में अग्रिम अनुसंधान जारी है ।
Tags
jalore