एक मोटरसाईकिल बरामद कर 02 नकबजनों को किया गिरफ्तार
जालौर हर्ष वर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिलें में सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ . अनु उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , जालोर एवं हिम्मतसिंह वृताधिकारी वृत्त जालोर के सुपरविजन में ध्रुवप्रसाद नि . पु . थानाधिकारी पुलिस थाना सायला के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर सतत निगरानी व मुखबिर की सूचना पर डायाराम पुत्र मेहराराम , जाति देवासी , उम्र 19 वर्ष , निवासी नांदिया , पुलिस थाना बागोडा , जिला जालोर व श्रवण कुमार पुत्र चेलाराम , जाति लुहार , उम्र 22 वर्ष , निवासी जूना राउता , पुलिस थाना बागोडा , जिला जालोर को दस्तयाब कर उनके कब्जे से माल मशरुका मोटरसाईकिल हीरो पैसन परो नं . आरजे 46 एसए 9582 व उसकी असल आरसी कार्ड बरामद कर थाना सायला के प्रकरण संख्या 184 / 2021 में दिनांक 06.12.2021 को गिरफ्तार किये गये ।
अभियुक्तगण पूर्व में भी जा चुके है जेल : उक्त दोनों अभियुक्तगण डायाराम व श्रवण कुमार दोनों पूर्व में भी ग्राम जूना राउता में हनुमान मंदिर से दानपात्र चोरी करने के प्रकरण में मार्च 2021 में जेल जा चुके है । अभियुक्त डायाराम अहमदाबाद शहर से एक कार चोरी करने के प्रकरण में वांछित है ।
प्रकरण का सांराश : मुलजिमानों द्वारा सरहद हरमू में बंद मकान का ताला तोड़कर मोटरसाईकिल हीरो पैसन परो नं . आरजे 46 एसए 9582 को आरसी कार्ड सहित चुरा कर ले जाना । मुकदमा सं . 184/2021 पंजिबद्व किया जाकर तलाश प्रारम्भ की गई ।।
Tags
jalore