रणछोडाराम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हुआ आवास स्वीकृत
जालोर जिले में प्रशासन गावों के संग अभियान 2021 के तहत पंचायत समिति सायला की सिराणा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में रणछोड़ाराम को पचास वर्षो बाद मकान का पट्टा मिला तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत किया गया। शिविर के दौरान रणछोडाराम ने विकास अधिकारी को बताया कि उसके पास पचास वर्षो से घर का पट्टा नही है तथा घर भी कच्चा है। जिस पर सिराणा ग्राम विकास अधिकारी सी.पी.सोनी व चैनाराम ने मौके पर जाकर जमीन का नाप करके पट्टा बनाया और साल ही प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत किया गया। जिसको पाकर रणछोड़ाराम की आंखो से खुशी के आसू छलक पड़े। इस पर आवासीय पट्टा पाकर उसने कहा कि अब मेरे पक्के मकान का सपना साकार हो सकेगा । रणछोड़ाराम ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान की सराहना की।
Tags
jalore