रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक

रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक
 *नागौर जिला कलक्टर  डॉ** *जितेंद्र कुमार सोनी* जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सागवारा में चरण पादुका वितरण

 मरुधर आईना  / भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी 


 नागौर जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के जन्म दिवस के उपलक्ष में *रक्तकोष फाउंडेशन जिला सिरोही* द्वारा 
सांगवारा में *पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी  कांतिलाल राजपुरोहित* के सानिध्य में 
 *चरण पादुकाओं* का वितरण किया गया ,जिसे पाकर नन्हे मुन्हे बच्चे खुशी से झूम उठे,  पूरे राजस्थान भर में डॉ. सोनी के जन्म दिवस के उपलक्ष में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ था जिस कड़ी में  यहां चरण पादुका वितरण की गई
 *राजपुरोहित* ने रक्तकोष फाउंडेशन की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा रक्तदान एवं 
समाजहित जैसे नेक कार्य को करने हेतु बधाई दी,
इस अवसर पर जितेंद्र परिहार जिला संयोजक रक्तकोष फाउंडेशन जिला सिरोही , भेराराम  परिहार अध्यापक,
भरत पंवार  हेमाराम  आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने