बाड़मेर में सैंपलिंग कम होने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार जरूरी धीमी पड़ गई है लेकिन, जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। सोमवार को भी जिला अस्पताल में 40 संक्रमित मरीज भर्ती है। एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 69 पहुंच गई है। एक्टिव केस की संख्या 883 पहुंच गई है। 129 मरीज रिकवर हुए है।
सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल विश्नोई के मुताबिक सोमवार को 449 संदिग्ध लोगों की कोरोना सैंपलों की जांच की गई। इसमें से 69 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। बालोतरा से 14, बालोतरा पीएमओ से 24, बाड़मेर पीएमओ से 30, सिणधरी से 1 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। 129 कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना को हराया है। 853 संक्रमित मरीज होम क्वारैंटाइन है। एक्टिव केस की संख्या घटकर 883 पहुंच गई है। वहीं, एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। पॉजीटिविटी दर कम होकर 15 फीसदी पर आ गई है। वहीं, रिकवरी दर 21 के आसपास बनी हुई है। जिला अस्पताल में कोरोना सक्रमित 25, बालोतरा अस्पताल में 5 और एचआरसीटी के 10 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती है।
जनवरी माह में मिले 5288 संक्रमित
जिले में दिसंबर माह तक शांत रहे कोरोना संक्रमण नए साल से संक्रमण बढ़ने लगा था। जनवरी माह में 25145 संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच की गई थी। इसमें से 5288 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। 4398 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को हराया है। अब तक जिले में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। एक्टिव केस की संख्या घटकर 883 पहुंच गई है। बीते 3 दिनों से अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 40 से ऊपर चल रही है।