सोमवार को प्राप्त 640 की रिपोर्ट में 12 पॉजिटिव एवं 596 नेगेटिव


 जालोर ( श्रवण कुमार औड़ ) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि सोमवार को प्राप्त 640 की रिपोर्ट में 12 पॉजिटिव, 32 रिजेक्ट एवं 596 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं। जिले में 6 जालोर शहर, 3 अगवरी, 2 गुड़ा  एवं 1 रेवतड़ा निवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। तीसरी लहर में जिले में अब तक कुल 346 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुके है, इन में से 207  व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके है ।जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10608 हो गई है। इनमें से 10393 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 3 लाख 75 हजार 463 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 3 लाख 63 हजार 910 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। वर्तमान जिले में  139 कोरोना एक्टिव केस है।

और नया पुराने