112 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, चितलवाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही
जालोर। जिले के चितलवाना पुलिस ने 112 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एक आरोपी बाड़मेर जिले का इनामी वांटेड है।
पुलिस के अनुसार एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम, बरामदगी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत थानाधिकारी खम्माराम विश्रोई के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार रात सिवाड़ा कस्बे में बन रहे ओवरब्रिज के पास नाकाबंदी की। इस दौरान वाहनों की तलाशी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट कार को रूकवाकर तलाशी तो उसमें 112 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। इस पर पुलिस ने आरोपी बाड़मेर के धोरीमन्ना क्षेत्र के लूखू निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र नारायण राम जाट और बाड़मेर के हाथीतला निवासी विरधा राम पुत्र नानगा राम जाट को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली।
विरधाराम पर दर्ज हैं कई मामले
गिरफ्तार आरोपी विरधा राम पर बाड़मेर जिले में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। विरधा राम पर बाड़मेर पुलिस ने ईनाम घोषित कर रखा है। पुलिस अब दोनों आरोपियों से डोडा तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है।