ग्रामीण क्षेत्र में 20 साल पहले शुरू की गई योजनाएं आज धरातल से गायब : पूर्व विधायक हीरालाल बिश्नोई
क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करूँगा मुलाकात
अगर जनता ने सेवा का मौका दिया तो फिर उनके बीच सेवा करूँगा
साँचोर न्यूज | (पुखराज लोल) सांचोर के पूर्व विधायक हीरालाल बिश्नोई एक बार फिर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं, ऐसे में क्षेत्र की राजनीति में अपना प्रभाव बनाने को लेकर पूर्व विधायक हीरालाल बिश्नोई ने गांवों में जनसम्पर्क शुरू कर दिया है। वहीं सोमवार को पूर्व विधायक द्वारा आमजन की समस्याओं को सुनने के लिए कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया को भी सम्बोधित किया। प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक हीरालाल बिश्नोई ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र के लोग विभिन्न समस्याओं को लेकर जूझ रहे हैं, आज आम जनता के कार्य नहीं हो रहे हैं। ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 20 साल पहले जिन योजनाओं को शुरू किया गया। आज उनका नाम निशान धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है। लोगों के कार्य नही होने से वह परेशान हैं।
क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करूँगा मुलाकात
पूर्व विधायक हीरालाल बिश्नोई ने प्रेसवार्ता में कहा कि क्षेत्र के गांवो में पिछले कई दिनों से लोगों से सम्पर्क कर रहा हूँ, लोग मुझे अपनी समस्याएं मुझे बता रहे हैं। उनका कहना है कि उनके कार्य नही हो पा रहे हैं। इसी को लेकर आगामी दिनों में मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करूँगा। ओर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अवगत करवाऊँगा।
अगर जनता ने सेवा का मौका दिया तो फिर उनके बीच सेवा करूँगा
पूर्व विधायक हीरालाल बिश्नोई ने कहा कि अगर जनता मुझे वापस एक जनसेवक के रूप में देखना चाहती है तो वापस चुनाव लड़ूंगा। मैंने सब कुछ जनता पर छोड़ दिया है। ऐसे में अगर जनता ने चाहा ओर आलाकमान ने फैसला किया तो आगामी चुनाव लड़ूंगा।
आमजन के कार्य करने के लिए अधिकारी भी नहीं
पूर्व विधायक बिश्नोई ने कहा कि क्षेत्र में आम लोगों के कार्य करने के लिए सरकारी कार्यालयों में अधिकारी भी नहीं है और जहां अधिकारी है वो बाबू स्तर के लोग बड़े पदों पर विराजमान हैं। ऐसे में लोगों के कार्य कैसे हो पाएंगे और कैसे सरकार की जनकल्याणकारी योजना लोगों तक पहुँचेगी।