अश्लील वीडियो के लिए चेंजिंग -बाथरूम में लगाए कैमरे:भाई को जेल से छुड़ाने के लिए मास्टरमाइंड ने रची साजिश, मंत्री की 'हां' होती तो मॉडल को भेजते






जोधपुर -  हनीट्रैप मामले में मास्टरमाइंड अक्षत जोधपुर की मॉडल के अलावा दूसरी मॉडल्स को भी फंसा रखा था। सामने आया कि उसने चेंजिंग रूम से लेकर बाथरूम तक में गुप्त कैमरे लगा रखे थे। पहले उनके अश्लील वीडियो बनाता फिर उन पर हाईप्रोफाइल लोगों को ब्लैकमेल करने का दबाव बनाता था। सामने आया है कि मास्टरमाइंड अक्षत अपने भाई को जेल से छुड़वाना चाहता था। मंत्री पर दबाव भी बना रहा था। इसीलिए उसने दीपाली और झील नाम की महिला को मंत्री से मिलने भेजा था। इसके लिए करीब पांच दिन तक मंत्री के शेड्यूल को फॉलो किया और भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में मिलने पहुंचे थे।

आरोपी इसी काम के लिए जोधपुर की मॉडल को मोहरा बनाना चाहते थे। आरोपियों की प्लानिंग थी कि मंत्री मानते हैं तो मॉडल को उनके पास भेजते। यह बात पता चलते ही मॉडल भीलवाड़ा से उदयपुर और वहां से जोधपुर आ गई। भीलवाड़ा में जब उसे मंत्री के ब्लैकमेलिंग की बात मालूम चली तो वह सदमे में आ गई और जोधपुर पहुंच कर सुसाइड की कोशिश की।

फोटो शूट के लिए कपड़े बदलते समय रिकॉर्ड कर लेते वीडियो
आरोपी अक्षत मॉडलिंग के नाम पर लड़कियों को बुलाता। उदयपुर में अक्षत एक प्रोडक्शन हाउस चलाता है। लड़कियों से ऑनलाइन पोर्टफोलियो मंगवाता और उन्हें काम देने के बहाने उदयपुर बुलाता था। अक्षत ने जयपुर, जोधपुर व गुजरात से भी मॉडल लड़कियों को शूट के लिए बुलाया। लड़कियों का मेकअप ब्यूटीशियन दीपाली करती। इन लड़कियों को साड़ी वैडिंग कलेक्शन आदि के शूट का ऑफर देता। अलग-अलग कपड़े पहन कर लड़कियां मॉडलिंग करती। जहां लड़कियां कपड़े बदलती, वहां उसने कैमरे लगा रखे थे। इन कैमरों में कपड़े बदलती लड़कियों के वीडियो रिकॉर्ड हो जाते। अक्षत के मोबाइल में ऐसे कई वीडियो मिले हैँ। बाहर से लड़कियों को बुलाने पर वह जहां रुकवाता, वहां बाथरुम में कैमरा लगा देता था। इन वीडियो से उन्हें ब्लैकमेल कर गलत काम के लिए दबाव बनाता। ऐसा ही उसने जोधपुर की फैशन मॉडल के साथ भी किया।

पहली बार में शूट कर लिए थे अश्लील वीडियो
मॉडल जब पहली बार नवम्बर में शूट करने के लिए उदयपुर गई थी तभी उसके आपत्तिजनक वीडियो शूट कर लिए थे। साथ ही उसने जितनी बार शूट के लिए कपड़े बदले, उतनी बार के वीडियो अक्षत व दीपाली के मोबाइल में थे।

अस्पताल में भर्ती मॉडल का ऑपरेशन टला
इधर, मॉडल की हालत में सुधार है। 30 जनवरी की शाम 7 मंजिला होटल की छत से कूदकर खुदकुशी की कोशिश करने वाली मॉडल मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती है। वह अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में है। गुरुवार को उसके घुटने का ऑपरेशन होना था। उसे ऑपरेशन थिएटर ले भी गए, लेकिन ब्लड प्रेशर कंट्रोल नहीं होने के कारण, उसका ऑपरेशन नहीं हो सका।

और नया पुराने