फैशन


 

Breaking News

वर -वधु को पौधा देकर महत्व समझा रहे ट्री मेन देवेंद्र




संवादाता रामनिवास प्रजापति/कुचामन सिटी


पहल विभिन अवसरों पर अब तक सैंकड़ो लोगो को भेंट कर चुके है पौधे।भूमिका फाउंडेशन संस्था, जयपुर सीकर ।दुसरो प्रदेशों में भी पौधे वाले गुरुजी के कार्यों की हो रही चर्चा  बोले वातावरण में ऑक्सीजन की कमी को दूर कर सकता है पौधारोपण ।राधाकिनपुरा स्थित में 7 मामाओं ने अपनी भांजी की शादी की उस शादी में हरियाळी चादर बिछाने वाले जाने माने सक्ष ने स्टेज प्रोग्राम में दूल्हा व दुल्हन को पौधा देकर सम्मानित किया और बोले कि आप लोग जब भी जोधपुर में धार्मिक स्थलों पर कोई भी प्रोग्राम में पेड़ जरूर लगाएं व लगवाए पिछले कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनोखे कार्यो से सुर्खियों बटोरने वाले देवेंद्र कुमार सैनी इन दिनों शादी ब्याह के मोको पर पौधे बांट रहए है।वरमाला के स्टेज पर पहुंचकर वह न सिर्फ वर व वधु को पौधा भेंट कर रहए है।बल्कि इसके महत्व के बारे में भी बता रहए है।विभिन अवसरों पर पौधा बांटने वाले देवेंद्र कुमार सैनी व ट्री मेन के नाम से जाना  जाता है।भ अब तक सैंकड़ो व्यकियो को विभिन प्रकार का पौधा भेंट कर चुके है।यह कार्ये पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर कदम है।यह समाज के लिए भी प्रेरणादायक है।अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार सैनी  ने छोटी साली के विवाह के अवसर पर उन्हें पौधा देकर हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही ,हर हाथ से लगे एक पौधा जीवन के लिए अभियान के लिए संदेश दिया है ।इस मौके पर दुल्हन के मामा भंवर  सैनी प्रभुदयाल , गिरधारी,  दानाराम,  सुल्तान,  बीरबल,  रामोतार, भाई महेश, अरुण अरविंद, शंकर, अनीस ,पंकज विकाश आदि मोजूद थे ,ये जानकारी सोनु सैनी  

कोई टिप्पणी नहीं