JNVU दीक्षांत समारोह में हंगामा मामला:जेल में 5 दिन से अनशन पर बैठे पूर्व छात्र नेता व कर्मचारी की बिगड़ी तबियत, अस्पताल लाया गया




जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रदर्शन करने वाले पूर्व छात्र नेता व पूर्व कर्मचारी को जेल हो गई थी। पिछले पांच दिनों से दोनों अनशन पर थे। आज जेल में तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल लाकर चेकअप करवाया गया।

बता दें कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में 27 जनवरी को दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में अयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री व राज्यपाल इस दौरान वर्चुअल जुड़े हुए थे। इसी दौरान पूर्व छात्र नेता रविन्द्र सिंह भाटी ने जम कर प्रदर्शन किया। वहीं पूर्व कर्मचारी भी पेंशन की मांग को लेकर पहुंच गए।

जमकर हंगामे के बाद पूर्व छात्रनेता व कर्मचारी सहित 8 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पूर्व छात्रनेता रविंद्र सिंह भाटी व सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी को जेल हुई बाकी सभी जमानत पर रिहा हो गए।1 फरवरी से रविन्द्र सिंह व मोहन सिंह दोनों अनशन पर बैठ हैं। आज पांचवें दिन उनकी तबीयत बिगड़ी तो उसे महात्मा गांधी अस्पातल के ओपीडी में चेकअप के लिए लाया गया।

और नया पुराने