#बाड़मेर डोडा पोस्त के 130 पौधे बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार: घर के पास बाड़े में चोरी छुपके डोडा पोस्त की कर रहा था खेती

#Report- Surendra Singh



 बाड़मेर जिले के मडंली थानान्तर्गत गोदारों की ढाणी पतासर गांव में अवैध डोडा पोस्त की बुवाई किए हुए 130 पौधे बरामद किए। वहीं, पुलिस ने खेत मालिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से डोडा पोस्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।

एसपी दीपक भार्गव के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि मंडली थानान्तर्गत गोदारों की ढाणी पतासर गांव में व्यक्ति अपने घर के पास बाड़े में अवैध डोडा पोस्त की खेती कर रहा है। इस पर मंडली थाने से टीम बनाकर भेजा। प्रहलादराम पुत्र मानाराम के घर की तलाशी ली गई तो आरोपी प्रहलादराम ने चोरी छुपके अवैध अफीम व डोडा पोस्त की खेती कर रहा था। हरे पौधे बुवाई किए हुए जीवित हालात में मिले। पुलिस ने हरे जीवित 130 गीले हरे पौधों को जब्त किया गया। आरोपी प्रहलादराम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस आरोपी से अवैध डोडा पोस्त व अफीम को लेकर पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल कानाराम, धर्मवीर की अहम् भूमिका निभाई है।

गौरतलब है कि बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर जिले भर की पुलिस मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए दबिशे दे रही है और इसमें लिप्त आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है।

और नया पुराने