पाली जिले में स्कूल से घर लौट रही 9 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। बारिश आने पर मासूम पेड़ के नीचे खड़ी थी। बाइक सवार युवक लिफ्ट देने के बहाने उसे सुनसान जगह ले गया और रेप किया। मासूम को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) मंगलवार की बताई जा रही है।
दरअसल, पाली के जोजावर गांव में 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होने पर घर लौट रही थी। बरसात आने के कारण बच्ची बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। मासूम को पेड़ के नीचे अकेला खड़ा देख उधर से गुजर रहा बाइक सवार युवक रुक गया। उसने मासूम को लिफ्ट देने का बहाना बनाकर बाइक पर बिठाया। सुनसान जगह ले जाकर उससे रेप किया और फरार हो गया। बच्ची घर नहीं पहुंची तो परेशान घरवाले उसे ढूंढने निकल गए। रास्ते में सड़क किनारे झाड़ियों में मासूम लहूलुहान हालत में मिली। परिजन उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गए। बताया जा रहा है कि घटना से बच्ची सदमे में है और वह कुछ नहीं बोल पा रही है।
बाजार बंद, धरने पर बैठे ग्रामीण
इधर, घटना के विरोध में बुधवार को जोजावर के बाजार बंद रहे। परिजन व ग्रामीण धरने पर बैठ गए। सूचना पर सिरियारी थानाप्रभारी हमीरसिंह मौके पर पहुंचे। थानाप्रभारी ने ग्रामीणों को समझाया, लेकिन वे आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। देर शाम आरोपी को पकड़ने के लिए 3 दिन का अल्टीमेटल देते हुए ग्रामीणों ने धरना खत्म कर दिया था। पुलिस ने बुधवार देर रात आराेपी आऊवा (मारवाड़ जंक्शन) निवासी 28 साल के राजूनाथ जोगी को गिरफ्तार कर लिया।
सीसीटीवी में कैद युवक
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस को सीसीटीवी में संदिग्ध आरोपी युवक बाइक पर जाता नजर आ रहा था।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आया 9 साल की बालिका से रेप का संदिग्ध आरोपी। |
दोपहर बार रैली निकालकर जताया विरोध
जोजावर में दोपहर बाद स्कूली छात्राओं व महिलाओं ने विरोध जताते हुए रैली निकाली। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।