#Pali 9 साल की मासूम से रेप का आरोपी गिरफ्तार:घर छोड़ने के बहाने जंगल मे ले जाकर किया था 5वीं की छात्रा से रेप





Report - Anil Kumar Prajapt, Pali

पाली सिरियारी थाना एरिये में नाबालिग से रेप के मामले में पुलिस ने आऊवा (मारवाड़ जंक्शन) निवासी 28 साल के राजूनाथ पुत्र नाथा नाथ जोगी को बुधवार रात को बार्पदा गिरफ्तार किया। आरोपी ने नाबालिग को अकेला देख उसे घर छोड़ने के झांसे में लेकर बाइक पर बिठा सूनसान एरिये में बने एक कमरे में ले जाकर रेप किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर वापस पेड़ के नीचे छोड़ गया।

ज्ञात रहे कि 8 मार्च को 5वीं कक्षा की एक छात्रा स्कूल से घर लौट रही था। शाम करीब साढ़े चार बजे बरसात आने के कारण वह रास्ते में एक पेड़ के नीचे रूक गई। जिसे अकेला देख आरोपी राजूनाथ ने घर छोड़ने का झांसा देकर उसे अपनी बाइक पर बिठाया ओर सूनसान क्षेत्र में बने एक कमरे में ले जाकर अपनी हवश का शिकार बनाया। बाद में वापस उसी पेड़ नीचे लूहलुहान हालत में छोड़ दिया तथा घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में 9 मार्च को परिजन व ग्रामीण जोजावर में बाजार बंद करवा धरने पर बैठ गए। तथा आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। बुधवार शाम करीब 6 बजे पुलिस ने तीन दिन के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद धरने से उठे। सिरियारी थाना पुलिस ने मुखबिर तंत्र व सीसीटीवी फुटेज की मदद से बुधवार रात को ही आऊवा से आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

और नया पुराने