#Ahore गर्मी की शुरुआत के साथ ही पेयजल संकट - लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान

गर्मी की शुरुआत के साथ ही पेयजल संकट - लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान




 

आहोर- आहोर के कई इलाकों में इन दिनों पेयजल संकट गहराने लगा है। ऐसे में
लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं। जलदाय विभाग के अफसर और कर्मचारी इस
तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। गर्मी की शुरुआत के साथ ही पलासिया कला,
खुर्द, रसियावास कला समेत कई गांवों में पीने के पानी की समस्या बनी हुई
है। पलासिया में कुछ दिनों से नर्मदा से होने वाली आपूर्ति ठप पड़ी है।
ऐसे में लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। रसियावास के
लोगों का कहना है कि यह गांव घर-घर नल कनेक्शन योजना से वंचित हैं। यहां
के ग्रामीणों को एक उम्मीद जगी थी कि अब यहां नर्मदा नीर पहुंचा है तो
जल्दी ही घर-घर नल कनेक्शन का सपना साकार होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां घर-घर नल कनेक्शन तो दूर की बात है करीब
बीस-पच्चीस घरों के बीच लगाए गए नर्मदा पीएचपी प्वाइंट पर भी समय पर पानी
उपलब्ध नहीं होता। गांव वालों का कहना है कि उन्होंने गांव की बेशकीमती
जमीन पेचका की नर्मदा नीर पेयजल आपूर्ति के लिए दे दी लेकिन इसके बाद भी
वे पीने के पानी को तरस रहे हैं। उन्होंने बताया कि पास के ही पावटा
कस्बे में पेयजल की सप्लाई हो रही है। लेकिन रसियावास खुर्द अभी भी घर-घर
कनेक्शन को मोहताज नजर आ रहा है। जबकि ग्राम पंचायत पावटा के ही पलासिया
में घर-घर नल कनेक्शन हैं। जबकि आबादी, क्षेत्रफल सहित कई मापदंडों में
बड़ा होने पर भी रसियावास गांव आज भी पानी को तरस रहा है। ग्रामीण कहते
हैं कि रसियावास खुर्द गांव में खारा पानी पीना लोगों की मजबूरी बन गई
है। यहां नर्मदा नीर की आपूर्ति समय पर नहीं होने से ग्रामीणों को गांव
के कृषि कुओं से खारा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों को
ठे पेयजल के लिए पलासिया, पावटा, नोवी से पैसे देकर टैंकर मंगवाने पड़ते
हैं।
और नया पुराने