फैशन


 

Breaking News

#Bhinmal लड़ते-लड़ते दुकान में घुसे दो सांड, दुकानदार की जान पर बनी






शहर के खारी रोड पर दो आवारा सांड की लड़ाई में एक किराना दुकानदार ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि आसपास के दुकानदारों ने बीच-बचाव करते हुए सांड को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार खारी रोड पर हमेशा की तरह दो सांड लड़ रहे थे। दोनों सांडों का घमासन दुकान मालिक विनोद कुमार पर भारी पड़ गया। दुकानदार कुछ समझ पाता इसस पहले ही दोनों सांड दुकान के अंदर घुस गए। दुकानदार के चिल्लाने पर आसपास के व्यापारियों ने आकर दुकान के अंदर से दोनों सांड को बाहर भगाया।

पहले भी हो चुकी है घटनाएं
खारी रोड सहित मुख्य बाजार में आवारा सांड की लड़ाई में लोगों के चोटिल होने की घटनाएं आए दिन होती रहती है। गत दिनों में भीलों के चौहटे पर एक वृद्ध महिला को सांड ने घायल कर दिया था।

नही है काजी हाउस
शहर में आवारा सांड़ को पकड़कर रखने के लिए नगर पालिका के पास काजी हाउस नहीं है। ऐसे में आए दिन आवारा सांड सड़क पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं और लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं