बाड़मेर जिले की डंडाली-नौसर रोड पर गाड़ी में सवार होकर बायतु जा रहे गाड़ी सवार पर बदमाशों ने पिस्टल से फायरिंग कर हमला कर दिया। गाडी में सवार लोगों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस शेष आरोपियों की तलाश कर रही है।
दरअसल, चैनाणियों की ढाणी (सेवनियाला) निवासी मंगलाराम पुत्र धोकलाराम ने सिणधरी थाने में मामला दर्ज करवाया है। 19 अप्रैल को गाड़ी में मेरे चार साथियों के साथ पादरू किसान मेले से वापस बायतु जा रहे थे। डंडाली-नौसर रोड पर एक बिना नंबर की इनोवा गाड़ी ने रुकने का इशारा किया। गाड़ी नहीं रोकने पर गाड़ी को रोड के बीच खड़ा कर रुकवाई। गाड़ी में सवार ओमप्रकाश पुत्र धर्माराम निवासी डंडाली व अशोक कुमार निवासी कोलू व दो-तीन अन्य लोगों ने मिलकर हमारे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। पिस्टल से हमारे ऊपर हमला कर दिया। गोली गाड़ी के जाकर लगी। जान बचाने के लिए गाड़ी घुमाकर वहां से डंडाली गांव की तरफ भाग गए। दुकानों में घुसकर जान बचाई। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की।
सिणधरी पुलिस थानाधिकारी बलदेवराम के मुताबिक मामले की गंभीरता से देखते हुए थाने से टीम गठित की गई। पुलिस ने मुखबिर व साइबर टीम की मदद से झाक गिड़ा निवासी पदमाराम (23) पुत्र हेमाराम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस आरोपी से अन्य आरोपियों व पिस्टल को लेकर पूछताछ कर रही है।