नशे का कारोबार करने वाले युवक को पुलिक ने पकड़ा:पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक बरामद कर बाइक को किया जब्त, मामला दर्ज


नशे का कारोबार करने वाले युवक को पुलिक ने पकड़ा:पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक बरामद कर बाइक को किया जब्त, मामला दर्ज

बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 15 ग्राम स्मैक मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर रही है। पुलिस ने बाइक को भी जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि शुक्रवार शाम को एक युवक गुड़ामालानी कस्बे में नशे की सप्लाई करने के लिए आया हुआ है। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी की। बाइक पर आ रहे युवक पुलिस की नाकाबंदी देखकर भागने लगा। इस पर पुलिस टीम को अंदेशा हुआ और युवक को पकड़ा और उससे पूछताछ की गई तो हड़बड़ाहट में जवाब नहीं दे पा रहा था। पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 15 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने बाइक को जब्त कर आरोपी को गुड़ामालानी थाने ला गया। पुलिस ने आरोपी दीपाराम पुत्र राऊराम निवासी अलापुरा को गिरफ्तार कर लिया है।

गुड़ामालानी थानाधिकारी मूलाराम के मुताबिक आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि स्मैक कहां से लाया और किसी को सप्लाई करने वाला था। मामले की जांच आरजीटी थानाधिकारी ओमप्रकाश को सौंपी गई है।


और नया पुराने