आहोर - भूमाफिया का बोलबाला, तो कई राज अब तक सिर्फ राज
कस्बे में भू माफिया का आतंक और पूर्व में घटित हत्या के मामले में पुलिस पर सवालिया निशान
आहोर (मुकेश गोयल) आहोर में बढ़ते अपराध के साथ भूमाफिया भी आपने अस्तित्व को लोगो के सामने दिखने ने पीछे नहीं हैं, पिछले काफी समय से आहोर में भूमाफिया गैंग सक्रिय हैं जो अवैध कब्जे के साथ साथ बल पूर्वक ज़मीन को हथियाने में भी पीछे नहीं हैं, कस्मे समेत क्षत्र में पुलिस प्रशासन की यह शीतील कार्यप्रणाली का नतीजा है की हाल ही तथा गत वर्षो में घटित घटनाएं और हत्याएं केवल राज ही बानी हुई है, यहाँ पूर्व में हत्या के मामले में पुलिस केवल अनुसन्धान का हवाला दे रही है लेकिन अभी तक पुलिस एक भी मामले में सफलता हासिल नहीं कर पाई है
भूमाफिया द्वारा मौके और बल के प्रयोग से कब्ज़ा करने की कोशिश
मामाला आहोर खसरा नंबर 980 रकबा 0.72 हक्टेयर का सामने आया हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार शैलेश कुमार पुत्र पारसमल जाती जैन निवासी आहोर ने रिपोर्ट देते हुआ बताया की उसका कब्ज़ा काश्त व मलिकाना हक़ अधिकारी की खातेदारी भूमि राजस्व गांव आहोर के खसरा संख्या 980 रकबा 0.72 हक्टेयर की आयी हैं प्रार्थी ने आरोप लगाते हुआ बताया की उसकी भूमी के हिस्से पर राणाराम चौधरी पुत्र सोनाराम जी चौधरी निवासी गोदन सहित अन्य ने बल पूर्वक निर्माण करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि उक्त भूमि को लेकर जिला न्यायाधीश महोदय जालौर के न्यायालय में वाद संख्या 11/2020 बआनान शांतिलाल बनाम शैलेश वगैरह विचाराधीन हैं तथा न्यायालय द्वारा उक्त वाद के साथ प्रस्तुत स्थागन प्रार्थना पत्र संख्या 15/2020 में रिकॉर्ड एवं मौक़े पर स्टे पारित हैं. शैलेश जैन ने आहोर थाना में रिपोर्ट देते हुये कार्यवाही की मांग की वही, दोषियों के विरुद्ध कार्यावही कर न्याय की गुहार लगायी पुलिस ने मौक़े देखते हुआ चल रहे कार्य को रुकवाया वही मामले की जाँच कर रही हैं।
आहोर में बढ़ते अपराध और शांत प्रशासन
पिछले काफी समय से आहोर में भूमि पर अवैध कब्जे सहित हत्या, चोरी, और गैंग वार जैसी कई घटनाए सामने आयी है जिसमे कुछ पहेलियाँ तो पुलिस प्रशासन ने सुलझा दी तो कई आज तक सवाल लोगो के मन में चुभ रहे है, वही भू माफिया अपने खेत्र को बढ़ने में प्रयासरत रहते है, जंहा देखे वह बस अवैध कब्जे हो रहे है ,
कुछ मामले जो आज तक पहेली
मामला 1
आहोर - निम्बला ढाणी निवासी भाद्राजून ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राणाराम चौधरी पुत्र संग्रामाराम का गत 31 मार्च 2013 को सुबह खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में शव माधोपुरा बस स्टैंड पर स्थित उसकी चौधरी सेंड स्टोन दुकान के बाहर उसकी कार के समीप पड़ा मिला था इस वारदात ओके लेकर मृतक के चचेरे भाई की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा हत्या का प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू की गई थी लेकिन पुलिस अभी तक इस मामले को लेकर कोई सुराग नहीं लगा पाई है
मामला 2
आहोर - गत 19 दिसम्बर 2010 की शाम को कस्मे की हनुमान कॉलोनी में वृद्ध मोहनदास वैष्णव की पत्नी श्रीमती प्यारी बाई की निर्मम की हत्या तथा मोहन दास को गंभीर घायल कर माकन में से सोने चांदी के जेवरात व् नकदी लूटकर भाग गये थे इस मामले में पुलिस ने अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं निकाल पायी है
मामला 3
आहोर - गत 8 नवम्बर 2012 को क्षेत्र के वलदरा गांव में श्रीमती सविता कँवर पत्नी तेज सिंह राठौड का खून से लथपथ शव उसके घर में पड़ा मिला था, पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गयी थी लेकिन पुलिस अभी तक हत्या के आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है
मामला - 4
आहोर - गत 8 नवम्बर 2013 को आहोर जालोर सड़क मार्ग पर भैसवाड़ा के डॉक्टर बी आर अम्बेडकर रा बा आ वि के सामने झाड़ियों में एक अज्ञात किशोरी का शव विद्युत पोल से बंधा हुआ मिला था जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है, नहीं आरोपियों का पता लगाया पाई है
मामला 5
अगवरी गत 4 सितम्बर 2017 को नरपत कुमार मेघवाल की संदिध मौत को लेकर परिजनों की और से पुलिस थाने में दर्ज करवाए हत्या के मामले का अभी तक पुलिस राजफास नहीं कर पाई है
मामला 6
आहोर क्षेत्र के वलदरा गांव में गत 3 जुलाई 2021 को बुजुर्ग महिलाओटी देवी मीणा का खून से लथपथ शव उसके घर में ही पड़ा मिला था अज्ञात आरोपियों ने उसकी निर्मम हत्या कर दि थी इस मामले में भी अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है
मामला 7
आहोर गत 10 दिसम्बर 2020 को कसबे के बुजुर्ग टीकमचंद राजपुरोहित की हत्या करके सव को भागली पुरोहितान की शरहद में फेक दिया था मामले में परिजनों और सामाज के लोगो द्वारा जान प्रतिनिधि और अधिकारियो को ज्ञापन देने के बावजूद अभी हत्या के आरोपियों तक पुलिस अभी तक पहुंच नहीं आई
मामला 8
आहोर क्षेत्र के शंखवाली में 11 वर्ष मासूम लक्ष्मण मीणा गत 11 फरवरी 2021 को घर से निकला था लेकिन दूसरे दिन उसका शव एक खेत में पड़ा मिला पुलिस की और से इस मामले को लेकर हत्या प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू की थी परन्तु अभी तक आरोपियों से कोसो दूर है पुलिस, मामले में समाज के लोगो सहित परिजन, आमजन ने भी उपखण्ड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन भी दिए गए परन्तु प्रशाशन की नींद नहीं उडी